भारत की सरकार ने भारत में हो रहे बाघों की गैर कानूनी हत्याओं को रोकने का भरसक प्रयास किया है लेकिन फिर भी सरकार व सरकारी कर्मचारियों से छिप कर हो रहे इस अपराध से बाघों की स्तिथि भविष्य के लिए बड़ी ही नाज़ुक दिखाई पड़ती है .सिर्फ चंद रुपयों की लिए लोग इन जानवरों को विदेशी बाजारों में बेच देते है,इसका नुक्सान न केवल देश को ही होगा बल्कि इसके साथ-साथ हमारी आने वाली पीढ़ी पे भी देखने को मिल सकता है ,वे इन बाघों को देकने से वंचित रह जायेंगे ।
कुछ ही समय पहले की बात है की एक आदमी वाराणसी के रामनगर इलाके से बाघों व कुछ अन्य जानवरों की खालों के साथ पकड़ा गया .हालाकि की पुलिस ने इस मामले में अच्छी फुर्ती दिखाई और इस मामले को गंभीरता से लिया .लेकिन क्या हम ये कह सकते है की इन प्यारे जानवरों का भविष्य सुरक्षित है ?क्या हम इन जानवरों को बचा पाएंगे ?क्या इन धरोहरों को हम सुरक्षित रख पायेंगे ?इन सवालों के तो भविष्य के गर्त में ही छिपे है लेकिन हमे भी अपनी तरफ से इन जानवरों को बचने के लिए कुछ न कुछ करना ही चाहिए। http://vikasbikku.blogspot.com पर क्लिक करें late shree harivansha rai bacchan ji से मिलने के लिए। धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment